श्रावस्ती के नूरी बाबा की पूरी कुंडली खंगालेगी SIT, नकली नोट छापने से लेकर पाकिस्तानी प्रेम के सफर की करेगी जांच

श्रावस्ती में हाल ही में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हुए नूरी बाबा के केस की जांच अब SIT की टीम करेगी। पुलिस जांच के अनुसार नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली पहले कबाड़ी था, फिर वह नकली नोट छापने लगा। वह मदरसे का प्रबंधन संभालते हुए झांड-फूंक भी करता था। उसके सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रेम के भी संकेत मिले है। इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जाएगी।

नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली

Shravasti Noori Baba Fake Currency Case: श्रावस्ती के नूरी बाबा काण्ड में नया मोड़ आया है। अब नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली के केस की जांच एसआईटी करेगी। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर इस जांच टीम का गठन किया गया है। एसआईटी की टीम नूरी बाबा के कबाड़ी होने से लेकर नकली नोट छापने और पाकिस्तानी प्रेम के सफर तक सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच करेगी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कबाड़ी से नकली नोट छापने का सफर

जानकारी के अनुसार नूरी बाबा का मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गंगापुर का निवासी है। उसका असली नाम मुबारक अली है। पहले वह कबाड़ी का काम करता था, फिर नकली नोट छापने लगा। अब उसके पाकिस्तानी प्रेम के संकेत भी मिले हैं। पुलिस ने उसे नकली नोटों के साथ 31 दिसंबर को लक्ष्मणपुर गंगापुर स्थित मदरसे से चार अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में पता चला की नूरी बाबा मदरसे का प्रबंधन संभालता था, साथ ही झाड़-फूंक का काम भी करता था।

End Of Feed