Meerut News: मेरठ में 6 साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण, किडनैपर ने दो घंटे में मासूम को घर छोड़ा, पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: यूपी के मेरठ से 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से घबराकर आरोपियों ने बच्ची को दो घंटे बाद घर छोड़ा। अपहरणकर्ता की तलाश कर रही पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मेरठ में 6 साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के शास्त्री नगर इलाके से 6 वर्ष की बच्ची का अपहरण करके उसके परिवार से तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची की तलाशी के लिए पूरे इलाके की चेकिंग शुरू की। अपहरण के कुछ घंटों के बाद बदमाशों ने बच्ची को उसके घर के बाहर वापस छोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी। देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

अपहरण के 2 घंटे बाद बच्ची को घर छोड़ा

पुलिस ने बताया कि मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। यहां रहने वाले महबूब जल निगम के जेई है। पुलिस ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी स्कूल गई थी। स्कूल से लौटने पर ऑटो ड्राइवर ने बच्ची को घर के बाहर छोड़ा था। घर के बाहर सेंट्रो कार में सवार लोगों ने मौका देख बच्ची का अपहरण किया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की गई। अधिकारी ने आगे बताया कि अपहरण के 2 घंटे के बाद भी अपहरणकर्ता बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मामले की छानबीन के दौरान महबूब के पूर्व ड्राइवर आकाश पर शक हुआ। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आकाश अपने साथियों के साथ नौचंदी ग्राउंड के पास है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देख आकाश और उसके साथियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आकाश और उसके एक साथी के पैर पर गोली लग गई। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपियों के साथ अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार UP 15 AU 5451,.एक मोबाइल फोन और 02 तमंचे व 02 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
End Of Feed