Video : विधानसभा में शायराना हुए अखिलेश, एयरपोर्ट-नाले को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास कार्यों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों के बारे में गलत दावे किए जा रहे हैं।

Akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने विकास कार्यों पर योगी सरकार को घेरा।

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास कार्यों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों के बारे में गलत दावे किए जा रहे हैं और एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर यह सरकार गरीब किसानों को परेशान कर रही है। अखिलेश ने शेर पढ़ते हुए सीएम योगी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'आंखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं।'

...गोरखपुर में नाला भी नहीं बना पाए-सपा अध्यक्षअखिलेश ने बिजली, हवाई अड्डे, स्टेडियम और बजट को लेकर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'बजट देखकर मुझे दुख हुआ। इस बजट में गोरखपुर में नालों के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था नहीं हुई है। इसे देखकर मुझे दुख हुआ। नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला तक नहीं बना पाए हैं। मैं कहता हूं कि नाला नहीं बना पाए तो स्टेडियम ही बना देते। गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाता तो यहां बड़े-बडे़ मैच आयोजित होते।'

'अभी तक नहीं बन पाया चित्रकूट एयरपोर्ट'आजमगढ़ एयरपोर्ट पर सरकार पर तंज कसत हुए अखिलेश ने कहा कि 'आजमगढ़ एयरपोर्ट पर मुझे उतरने की इजाजत नहीं दी गई। बतया गया कि हवाई पट्टी चालू नहीं है। यहां एयरपोर्ट के नाम पर केवल किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर जब विमान उतर जा रहे हैं तो हवाईअड्डों के निर्माण की क्या जरूरत है? योगी सरकार बीते पांच सालों से चित्रकूट में हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है लेकिन अभी तक यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।'

फुटबाल का मैच अकेले नहीं देखा जाता-अखिलेशसीएम योगी के मैच देखने पर तंज कसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि 'कुछ दिनों पहले एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में नेता सदन टीवी के सामने अकेले बैठकर कुछ देख रहे थे। मैं कहता हूं कि फुटबाल का मैच अकेले नहीं देखा करते। इस मैच को समूह में बैठकर देखा जाता है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि मैच खत्म होने से पहले हमारे नेता सदन सो गए होंगे।'

अखिलेश ने आगे कहा कि 'दिल्ली और लखनऊ वालों में तालमेल में कुछ गड़बड़ है। जो दिल्ली वाला कहेंगे वो लखनऊ वाले नहीं करेंगे, अगर लखनऊ वाले कुछ लेकर जाएंगे तो दिल्ली वाले नहीं करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited