Video : विधानसभा में शायराना हुए अखिलेश, एयरपोर्ट-नाले को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास कार्यों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों के बारे में गलत दावे किए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने विकास कार्यों पर योगी सरकार को घेरा।

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास कार्यों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों के बारे में गलत दावे किए जा रहे हैं और एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर यह सरकार गरीब किसानों को परेशान कर रही है। अखिलेश ने शेर पढ़ते हुए सीएम योगी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'आंखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं।'

संबंधित खबरें

...गोरखपुर में नाला भी नहीं बना पाए-सपा अध्यक्षअखिलेश ने बिजली, हवाई अड्डे, स्टेडियम और बजट को लेकर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'बजट देखकर मुझे दुख हुआ। इस बजट में गोरखपुर में नालों के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था नहीं हुई है। इसे देखकर मुझे दुख हुआ। नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला तक नहीं बना पाए हैं। मैं कहता हूं कि नाला नहीं बना पाए तो स्टेडियम ही बना देते। गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाता तो यहां बड़े-बडे़ मैच आयोजित होते।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed