UP: विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का भारी हंगामा, कानून-व्यवस्था, योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

UP Assembly News : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष को यदि किसी बात की परेशानी है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए।

UP Assembly News : उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सड़क से लेकर सदन तक भारी हंगामा किया है। सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक एवं नेता विधानसभा के बाहर हाथों तख्तियां लेकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अपराध, भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था को लेकर सपा विधायकों ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सपा विधायकों ने तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी की और इसके बाद अपनी सीट पर आकर बैठे।
संबंधित खबरें

मौर्य ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

संबंधित खबरें
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष को यदि किसी बात की परेशानी है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए। सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
संबंधित खबरें
End Of Feed