रायबरेली में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
महाशिवरात्रि से पहले रायबरेली के सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में मंदिर समितियों के साथ बैठक कर सुरक्षा पर चर्चा की गई है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

रायबरेली में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि के त्यौहार में अब अधिक दिन नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में महाशिवरात्रि से पहले सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में मंदिर समितियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। मंदिरों के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई भी असामान्य गतिविधि का समाधान किया जा सके। इसके अलावा, सभी आयोजनों में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं।
रायबरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर कोतवाली नगर थाने में एक बैठक आयोजित की गई। ऐसी बैठक अलग-अलग थानों में आयोजित की जा रही हैं। शासन के आदेश का हम पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी मार्गों की समीक्षा कर रहे हैं। यातायात संबंधी समस्याओं को दूर किया जाएगा। हमारा उद्देश्य सफलतापूर्वक महाशिवरात्रि पर्व को संपन्न कराना है।
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित
फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष रूप से समर्पित माना जाता है। इसी दिन महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा।
महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक माना जाता है, जब भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव होता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाने, भजन-कीर्तन करने और शिव के 108 नामों का जाप करने की परंपरा है। यह पर्व शिव भक्तों के लिए विशेष आस्था का दिन होता है, जब वे भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवासी रहते हैं। इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत किया जाएगा।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम 04 जुलाई 2025 : एसी-कूलर करेंगे आराम, आंधी के साथ बारिश होगी मूसलाधार; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी

Sonipat Accident: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी गाड़ी, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Delhi Encounter: नंदू गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दीपक हत्याकांड में आया था नाम

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: राजस्थान में बरसात का दौर बरकरार, गुजरात में मानसून का कहर, अधिकांश इलाकों में हुआ जलभराव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited