NIM उत्तरकाशी से एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में उत्तीर्ण हुईं लखनऊ की शालिनी सिंह

इस कोर्स के लिए शालिनी सिंह को चुने जाने और इसमें सफल होने के मामले में वो एकमात्र लड़की हैं। इस कोर्स के अंतिम प्रशिक्षण के भाग के रूप में शालिनी सिंह ने 18 मई 23 को हिमालय के पीक हुर्रा टॉप (डीकेडी-2) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने में सफल रहीं।

एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में उतीर्ण हुईं लखनऊ की शालिनी सिंह

बीएसएनवीपीजी कॉलेज (BSNVPG College) लखनऊ और 67 यूपी बटालियन एनसीसी की यूओ शालिनी सिंह ने एनआईएम (NIM) उत्तरकाशी में अपना एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पिछले साल ए ग्रेडिंग के साथ बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें इस प्रतिष्ठित और मुश्किल कोर्स के लिए चुना गया था।

इस कोर्स के लिए शालिनी सिंह को चुने जाने और इसमें सफल होने के मामले में वो एकमात्र लड़की हैं। इस कोर्स के अंतिम प्रशिक्षण के भाग के रूप में शालिनी सिंह ने 18 मई 23 को हिमालय के पीक हुर्रा टॉप (डीकेडी-2) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने में सफल रहीं।

Shalini Singh of Lucknow

End Of Feed