सूडान से लौटे गोरखपुर-बस्ती के 31 नागरिक, योगी सरकार ने लक्जरी गाड़ियों से घर तक पहुंचाया

अफ्रीकी देश सूडान में गृहयुद्ध संकट में फंसे भारतीयों को ऑपरेशन कावेरी के तहत वापस लाया जा रहा है। अब तक लाए गए लोगों में गोरखपुर-बस्ती मंडल के भी 31 नागरिक शामिल हैं। योगी सरकार ने इन नागरिकों को एसी बसों, लक्जरी गाड़ियों से घर तक पहुंचाया।

सूडान से लौटे भारतीय नागरिक

मुख्य बातें
  • सूडान संकट से लौटे गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक
  • योगी सरकार ने एसी बसों, लक्जरी गाड़ियों से घर तक पहुंचाया
  • रास्ते भर अफसरों ने रखा ख्याल, खानपान की उत्कृष्ट व्यवस्था

गोरखपुर: अफ्रीकी देश सूडान में गृहयुद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी की मुहिम में ऑपरेशन कावेरी के तहत अबतक करीब 600 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के भी 31 नागरिक शामिल हैं। देवरिया के 12, कुशीनगर के 13, गोरखपुर के 5 नागरिकों तथा सिद्धार्थनगर के 1 नागरिक की वतन वापसी पर योगी सरकार ने पूरी देखभाल के साथ उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन के अधिकारी लगातार विदेश मंत्रालय की टीम के साथ संपर्क में बनी हुई है। सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि यूपी के जो भी नागरिक सूडान से लौट रहै हैं, उनको ससम्मान रिसीव करने के बाद उनके भोजन-नाश्ते की उत्तम व्यवस्था करते हुए सुविधाजनक साधन से घर तक पहुंचाया जाए। इसी क्रम में रेस्क्यू कर वाया जेद्दा दिल्ली लाए गए यूपी के नागरिकों को गुरुवार को एसी बसों और फिर लक्जरी गाड़ियों से उनके घर पहुंचाया गया। गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिकों का दल एसी बस से गुरुवार दोपहर बाद सहजनवा पहुंचा। इनमें 5 नागरिक गोरखपुर जनपद के, 12 देवरिया, 13 कुशीनगर और 1 सिद्धार्थनगर जिले के रहे। यहां उनके अभिवादन के बाद एक रेस्टोरेंट में भोजन कराया गया और फिर उनके गृह क्षेत्र के पते के अनुसार लक्जरी फोर व्हीलर से रवाना किया गया।

जयकारों के बीच अफसरों ने की अगवानी

End Of Feed