झाड़-फूंक के बहाने लड़की को ले गया तांत्रिक और बना लिया हवस का शिकार; मिर्गी का कर रहा था इलाज

Kaushambi: तांत्रिक, झाड़-फूंक के बहाने किशोरी को एक सुनसान स्थान पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। किशोरी ने वापस लौटकर अपनी मां से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। किशोरी की मां ने पति के घर में न होने और लोक लाज के भय से यह बात किसी को नहीं बताई।

यूपी में तांत्रिक ने किया रेप

Kaushambi: कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र से बीमारी दूर करने के बहाने एक तांत्रिक ने 14 वर्षीय किशोरी को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

मिर्गी का कर रहा था इलाज

संबंधित खबरें

पिपरी के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी पिछले तीन वर्षों से मिर्गी से पीड़ित थी, जिसका इलाज निजी अस्पतालों में हो रहा था लेकिन इलाज के बाद भी कुछ लाभ नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि किशोरी का पिता अपनी बड़ी बेटी के ससुराल गया था, इस बीच 24 दिसंबर को सराय अकिल निवासी 45 वर्षीय तांत्रिक अशोक कुमार किशोरी के घर आया और उसकी मां से कहा कि उसकी बेटी पर भूत प्रेत का साया है। वो उसे ठीक कर देगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed