Ballia News: पहले खींचें बाल फिर मारी लात, पांचवी क्लास की बच्ची के साथ मारपीट, आरोपी शिक्षक सस्पेंड

Ballia News: बलिया जिले में एक शिक्षक द्वारा पांचवी क्लास के बच्ची की दोनों चोटी पकड़कर खींचने के बाद लात मारने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और आरोपों की पुष्टि होने पर निलंबित किया गया।

Ballia News

पांचवी क्लास की बच्ची के साथ मारपीट, आरोपी शिक्षक सस्पेंड

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक शिक्षक द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रेवती क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक बेरहम शिक्षक ने पांचवीं कक्षा की छात्रा की चोटी पकड़कर खींची। उसके बाद उसे लात से मारी। घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षक को रविवार को निलंबित कर दिया गया।

स्कूल में बच्ची के साथ पिटाई का मामला

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र रेवती के विसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक का नाम अजीत यादव बताया जा रहा है। शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत के अनुसार, पिछले दिनों स्कूल की एक छात्रा की दोनों चोटी पकड़कर खींची और उसे लात मारी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में खंड शिक्षा अधिकारी ने 13 अगस्त को मामले की जांच की। इस दौरान पांचवीं कक्षा के बच्चों से पूछने पर पता चला कि शिक्षक अजीत यादव ने काजल नामक छात्रा की चोटी खींचकर उसे लात मारी थी। काजल से पूछताछ के बाद अजीत यादव पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें - Etah News: आखिर क्यों अपने ही भाई के खून का प्यासा हुआ शख्स, सोते समय सिर पर वार कर ले ली जान

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक अध्यापक का यह कृत्य बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों एवं बाल अधिकारों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। साथ ही यह उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के संगत नियमों के पूरी तरह से विपरीत है। इस कृत्य से विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को आज निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की आगे की जांच बैरिया के खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए उन्हें 15 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited