भूल जाइए संकरी गलियां, अब ऐसा दिखता है मां विध्यवासिनी का दरबार; भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार
मां विंध्यवासिनी धाम को दिव्य रूप देने के लिए शुरू किया गया विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 331 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह कॉरिडोर अब श्रद्धालुओं को नया रूप दिखाएगा। दिसंबर माह के अंत तक कॉरिडोर को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।
फाइल फोटो।
Maa Vindhyavasini Dham Corridor: मां विंध्यवासिनी धाम को भव्य व नव्य बनाने के लिए विंध्य कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो गया है। रात्रि में धाम स्वर्ग के जैसा नजर आता है। मां विंध्यवासिनी धाम को दिव्य रूप देने के लिए 331 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। काम पूर्ण हो चुका है और अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिसंबर माह के अंत तक श्रद्धालु कॉरिडोर को नवरुप में देख सकेंगे। कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
वर्ष 2021 में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट के तहत मुख्य मंदिर के चारों ओर 50 फीट चौड़ा और दो मंजिला परिक्रमा पथ बनाया गया है। इसमें बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, थाना वाली गली और पक्का घाट गली पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। रात्रि में गुलाबी पत्थरों पर लगी आकर्षक लाइट भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
कॉरिडोर में हैं ये सुविधाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक फायर सिस्टम, शुद्ध पेयजल, शौचालय और पुलिस बूथ जैसे इंतजाम कॉरिडोर में किए गए हैं। संकरी गलियों का कायाकल्प कर उन्हें चौड़ा और सुगम बनाया गया है। धाम के कायाकल्प से श्रद्धालुओं में खुशी हैं। दर्शन करने के लिए नालंदा से आएं सुभाष कुमार ने बताया कि पहले घंटों लाइन में लगना पड़ता था, अब 15 मिनट में दर्शन संभव हो गया है। भक्त सुनैना ने कहा अब बिना पुरोहित के आराम से दर्शन-पूजन हो जाता है। पहले धाम में बहुत धक्का-मुक्की होती थी, लेकिन अब सहुलियत से दर्शन होता है।
विदेशों से भी धाम में आएंगे भक्त
विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या बढ़ गई हैं। काशी और प्रयागराज के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालु मां के धाम में पहुंचते हैं। कुंभ मेले में मां विंध्यावासिनी धाम में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में भक्तों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही पर्किंग आदि की व्यवस्था सुगम की जा रही है।
मिर्जापुर से अश्विनी उपाध्याय की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Thane News: खुदखुशी के 19 साल पुराने मामले में पति बरी, पत्नी के घरवालों ने लगाया था उकसाने का आरोप
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, 60 साल से ऊपर सभी का होगा मुफ्त इलाज
UP Holiday 2025 List: उत्तर प्रदेश में 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट; यूपी के लोग इन्हें देखकर बनाएं प्लान
नए साल पर यात्रियों को तोहफा, अब बस के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार; MSRTC ने किया इंतजाम
आज का मौसम, 18 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरे का अलर्ट, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited