योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक नवंबर को पूरे यूपी में रहेगा सार्वजनिक अवकाश; लोगों को मिली बड़ी राहत

सीएम योगी की सरकार ने यूपी में बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने अब एक नवंबर को पूरे यूपी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे कर्मचारियों, छात्रों समेत अन्य लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। यूपी में अब दो दिनों तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने दिवाली के अगले दिन भी अवकाश घोषित करने का फैसला किया था, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर के साथ ही एक नवंबर को भी सरकारी अवकाश रहेगा।

पहले कैसी थी छुट्टी की व्यवस्था?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में छुट्टियों को लेकर भारी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पहले बेसिक विद्यालयों में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के अवसर पर छुट्टियां घोषित की गई थी, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में सिर्फ 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी थी और एक नवंबर (शुक्रवार) को माध्यमिक विद्यालय खुलने का आदेश जारी हुआ था, जबकि दो नवंबर को गोवर्धन पूजा के कारण फिर से छुट्टी रहेगी।

सभी को हुई थी परेशानी

छुट्टियों में इस तरह के विरोधाभास के कारण शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी परेशान थे। शिक्षक इस बात से असंतुष्ट थे कि बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में छुट्टियों के अलग-अलग मानदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं। वहीं, छात्रों और अभिभावकों को भी इस बात को लेकर भ्रम है कि उन्हें किस विद्यालय के अनुसार छुट्टियां मनानी चाहिए।

End Of Feed