Lucknow: लखनऊ में कपल्स के लिए सबसे शानदार हैं ये स्थाल, वैलेंटाइन डे पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

Lucknow Romantic Places for Couples: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कपल्स के घूमने के लिए कई ऐसी रोमांटिक स्थान हैं जहां कोई भी अपनी गर्लफ्रेंड या लवर के साथ घूमने का प्लान बना सकता है। वैलेंटाइन डे कपल्स इन खूबसूरत स्थलों पर जाकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं।

कपल्स के घूमने के लिए हैं कई रोमांटिक जगह (लखनऊ का अम्बेडकर मेमोरियल पार्क )

मुख्य बातें
  • लखनऊ में कपल्स के घूमने के लिए हैं कई रोमांटिक स्थान
  • पार्टनर के साथ बना सकते हैं घूमने का प्लान
  • इन जगहों पर पार्टनर के साथ बिता सकते हैं सुकून के पल


Lucknow Romantic Places for Couples: नवाबों का शहर राजधानी लखनऊ अपनी मेहमान-नवाजी, सुंदर बगीचों, ऐतिहासिक इमारतों, नृत्य-संगीत, कविताओं और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए देश दुनिया में मशहूर है। लखनऊ में कपल्स और नव-विवाहित शादी-शुदा जोड़ों के लिए बहुत सारे खूबसूरत घूमने के लिए स्थान हैं। प्रेमी जोड़ों के घूमने के लिए कई रोमांटिक स्थल हैं, इन जगहों पर कोई भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने जा सकता है। वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है तो कपल्स अपने पार्टनर को सरप्राइस देने के लिए प्लान बना रहे हैं।

हम आपको आज लखनऊ की पांच सबसे रोमांटिक जगह के बारे में बता रहे हैं। जहां अपने पार्टनर के साथ आप सुकून के पल बिता सकते हैं। हालांकि यहां जाने पर यह भी ध्यान रखना होगा कि कोई अश्लील हरकत न करें। नहीं तो आप कैमरे में कैद हो सकते हैं।

लखनऊ का नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध चिड़ियाघरों में शामिल है। यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ रहती है। लखनऊ में यह सबसे बेहतरीन जगह है। यहां पर हरे-भरे पेड़-पौधों के अलावा जानवरों को भी पास से देख सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

End Of Feed