Indian Railways: ट्रेन यात्री कृपया ध्यान दें! छपरा-मथुरा समेत ये दस ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट
Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के देवरिया सदर स्टेशन के यार्ड में कार्य कराए जाने को लेकर 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कई ट्रेनें बदले मार्ग से संचालित की जाएंगी। यातायात की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 20 से 22 फरवरी तक नॉन-इंटरलॉक काम कराए जाएंगे। इस वजह से कई गाड़ियों का संचालन रद्द रहेगा।
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद्द
मुख्य बातें
- नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों का संचालन रद्द
- स्टेशन यार्ड में यातायात की सुविधाएं बढ़ाने के लिए होगा काम
- यहां देखें रद्द ट्रेनों की सूची, कई बदले रूट से भी चलेंगी
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधाएं बढ़ाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इस वजह से इस रुट से चलने वाली कई ट्रेनों को मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 12 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। कुछ गाड़ियों को निर्धारित स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा। स्टेशन पर 20 फरवरी से 23 फरवरी तक कार्य चलेगा, ऐसे में तीन दिन तक यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में रेल यात्री यात्रा करने से पहले रद्द और बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देख लें। संबंधित खबरें
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन से 20 और 21 फरवरी को चलने वाली मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 20 फरवरी को चलने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।संबंधित खबरें
इन ट्रेनों का संचालन किया गया रद्दरेलवे के अनुसार, गोरखपुर से 20, 21 और 22 फरवरी को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस नहीं चलेगी। हटिया से 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन रद्द किया गया है। गोरखपुर से 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी को भी कैंसिल कर दिया है। बनारस एवं गोरखपुर से 20, 21 और 22 फरवरी को चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस भी रद्द की गई है। सीवान से 21 और 22 फरवरी को चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी भी संचालित नहीं की जाएगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी रद्दछपरा एवं नौतनवां से 20 और 21 फरवरी को चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 20, 21 और 22 फरवरी को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। वाराणसी से 20 और 21 फरवरी को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन से 20 और 21 फरवरी को चलने वाली 22532 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस और 20 फरवरी को छपरा से चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द।
कामाख्या-गोमतीनगर समेत इन ट्रेनों का बदला रूट20, 21 और 22 फरवरी को बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 20 को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा से 20, 21 व 22 फरवरी को सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 20 और 21 को दिल्ली-बरौनी स्पेशल, नई दिल्ली से 20 व 21 को नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 20 को बरौनी-एनार्कुलम एक्सप्रेस, 21 को कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर के रास्ते संचालित की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited