Lucknow News: कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, ED ने जब्त की करोड़ों की संपत्तियां

ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले कारोबारियों की 3.24 करोड़ की 11 संपत्तियां जब्त की है। बताया जा रहा है कि कारोबारियों ने धंधा के लिए सॉफ्टवेयर की नौ फर्जी कंपनियां बनाई थी, जिनके माध्यम से माल अमेरिका सप्लाई किया जाता था। इसके लिए आरोपियों ने कॉल सेंटर भी खोले थे।

Lucknow News: कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, ED ने जब्त की करोड़ों की संपत्तियां (Pic: BCCL)

सॉफ्टवेयर बनाने की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कसते हुए ईडी ने 3.24 करोड़ की 11 संपत्तियां जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी प्रतिबंधित नशीली दवाएं अमेरिका सप्लाई करते थे। इसके लिए कारोबारियों ने लखनऊ के आशियाना और मुशी पुलिया के साथ गाजियाबाद में कॉल सेंटर भी खोले। हालांकि, ईडी ने कार्रवाई करते हुए कारोबारियों की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कर ली। ईडी ने यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 2017 में दर्ज मामले मनी लांड्रिंग के आधार पर की है।

संबंधित खबरें

सॉफ्टवेयर की बनाई थी नौ फर्जी कंपनियां

संबंधित खबरें

दरअसल, ईडी ने शुक्रवार को हत्श टेलीकॉम से जुड़े लोगों की लखनऊ, बाराबंकी और उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित संपत्तियों को कुर्क की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के निदेशक शांतनु गुप्ता, शशांक गुप्ता, अब्दुल वहाब यासिर, मोहित हलधर, पुनीत दुबे सहित अन्य ने नौ फर्जी सॉफ्टवेयर की कंपनियां बनाई थीं। हालांकि, इन कंपनियों की आड़ में लखनऊ के आशियाना और मुंशी पुलिया के साथ गाजियाबाद में कॉल सेंटर खोले गए। कॉल सेंटर की आड़ में नशीले पदार्थों का कोरोबार चला रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed