गर्मी का मारा चोर: चोरी करने घर में घुसा और AC पंखा चलाकर लेने लगा नींद; फिर पुलिस की हुई एंट्री...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर के घर चोरी के इरादे से घुसा चोर एसी और पंखा चलाकर वहीं सो गया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे डॉक्टर ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोबा।

एसी में सो गया चोर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ से एक हैरत भरा मामला सामने आया है। यहां एक चोर अपने ही फैलाए जाल में फंस गया। जी, हां रविवार की रात इंदिरानगर सेक्टर-20 निवासी डॉक्टर सुनील पांडेय के बंद मकान पर चोरी के इरादे से पहुंचा चोर वहीं पर पंखा और एसी चलाकर सो गया। भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास होते ही आरोपी सुबह तक सोता रहा। जब पड़ोसियों को बंद मकान का ताला टूटा होने एहसास हुआ तो उन्होंने मकान मालिक डॉक्टर को सूचना दी। सूचना पाते ही जैसे डॉक्टर दंपति ने घर में प्रवेश किया तो चोर चैन की बंशी बजा रहा था। उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से गिरफ्तार चोर कपिल कश्यप मुसद्दीपुर का रहने वाला है। बताया गया है कि डॉ. सुनील पांडेय का एक मकान इंदिरानगर सेक्टर-10 में है। वह वाराणसी में तैनात हैं और लखनऊ स्थित दूसरे मकान पर परिवार के साथ रहते हैं। कभी-कभार उनका इंदिरानगर स्थित मकान पर आना जाना रहता है। यहां पर गृहस्थी का कुछ सामान और फर्नीचर रखा है।

ड्राइंग रूम एरिया चैन की बंसी बजाने लगा चोर

घटना रविवार तड़के की है। बताया जाता है कि चोर को पहले से घर खाली होने की जानकारी रही होगी। तभी वह घर के सामने के गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुआ। उसने इनवर्टर की बैटरी, गीजर, बर्तन समेत अन्य सामान को आराम से दो बोरियों में भर लिया। मतलब का सामान इकट्ठा करने के बाद उसने वहीं पर सिगरेट पी। फिर वह घर के ड्राइंग रूम एरिया में गया, जहां उसने एयर कंडीशनर को देखा और उसे चालू कर दिया फिर वह तकिया लगाकार आराम फरमाने के लिए फर्श पर ही लेट गया और उसे नींद आ गई।

End Of Feed