अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की होगी SIT जांच, यूपी पुलिस ने किया ऐलान

15 अप्रैल को रात करीब 10.40 बजे प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अतीक और उसके भाई की कैमरे के सामने सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की होगी एसआईटी जांच

Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या के मामले की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस आयुक्‍त ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने आज यह जानकारी दी। 15 अप्रैल को रात करीब 10.40 बजे प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय दोनों की कैमरे के सामने सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी।

संबंधित खबरें

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को एक बयान में बताया कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्‍त आर के विश्वकर्मा के आदेश पर अपर पुलिस उपायुक्‍त, अपराध (मुख्‍य विवेचक) के नेतत्व में तीन सदस्‍यीय एसआईटी गठित की गई है। उन्‍होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्य निगरानी टीम का भी गठन किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस टीम के प्रमुख प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे और प्रयागराज के पुलिस आयुक्‍त और लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक इसके सदस्‍य होंगे।

संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

संबंधित खबरें
End Of Feed