रायबरेली में सड़क हादसा, भाजपा के प्रदेश मंत्री समेत तीन लोग घायल, एक की मौत
Raebareli Accident: यूपी के रायबरेली जिले में कार की टक्कर लगने से भाजपा प्रदेश मंत्री समेत तीन लोगों के घायल होने की और एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
रायबरेली में सड़क हादसा
Raebareli Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली प्रयागराज राजमार्ग पर प्रगतिपुरम मोहल्ले के पास कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और भाजपा के प्रदेश मंत्री समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायबरेली में सड़क हादसा
पुलिस के मुताबिक, प्रगति पुरम मोहल्ले के पास तेज गति से जा रही एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने तकिया कलां हरचंदपुर निवासी मौलाना जफर हसनी (67) को मृत घोषित कर दिया। बड़ा कुआं निवासी अब्दुल कादिर का इलाज चल रहा है। इस हादसे में भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा और उनके साथी भानु तिवारी को भी चोटें आई हैं।
अभिजात मिश्रा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम वह शहर के रतापुर चौराहे के पास स्थित होटल में रुके। वहां से कुछ देर बाद निकलने। थोड़ा आगे ही आए ही थे कि तभी सड़क पर कार की टक्कर लगने से दो लोग घायल मिले। इस पर भाजपा नेता अपने साथियों के साथ वहां रुके। इसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे भाजपा प्रदेश मंत्री व उनके साथी भानु तिवारी को भी चोटें आईं। मिल एरिया थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस डेढ़ महीने के लिए कैंसिल, जानें कारण
महाभारत के 'श्रीकृष्ण' को लगा बड़ा झटका, जबलपुर हाई कोर्ट ने कहा- पिता की सहमति अनिवार्य नहीं
अमृतसर का नाम कैसे पड़ा, जानें इसका इतिहास और क्यों कुछ लोग कहते हैं अंबरसर
भारत में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने दबोचा तो खुल गई पोल; भेजा गया डिटेंशन सेंटर
सैफ अली खान के घर में घंटों तक छिपा रहा चोर! CCTV में देर रात एंट्री का सुबूत नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited