Lucknow: होली पर यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, तीन हजार रोडवेज बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे

UP Roadways: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसें होली के त्योहार पर 3000 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। यह बसें दोगुने चक्कर लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने का काम करेंगी, ताकि यात्रियों को त्योहार पर अपने घरों तक पहुंचने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। होली पर अतिरिक्त फेरे लगाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टरों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा।

lucknow UP Roadways

रोडवेज बसें लगाएंगी 3000 अतिरिक्त फेरे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • होली पर 3000 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी रोडवेज बसें
  • दोगुने चक्कर लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाएंगी बसें
  • इन सभी बस ड्राइवर और कंडक्टरों को दिया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता
UP Roadways: आठ मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे में दूसरे शहरों या राज्यों में कमाने के लिए यूपी के लोग होली का त्योहार मनाने के लिए घर आएंगे। यह लोग ट्रेन या फिर बसों का सहारा भी लेंगे। ऐसे में रेलवे और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने पहले से ही कमर कस ली है। परिवहन विभाग होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए तीन हजार रोडवेज बसों से अतिरिक्त चक्कर लगवाएगा। इसके साथ ही रेलवे स्पेशल ट्रेनों से रेगुलर ट्रेनों के वेटिंग के यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराई जाएंगी।
होली से पहले रोडवेज प्रशासन की तरफ से जर्जर बसों की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। परिवहन निगम मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के 20 इलाकों को दो करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इन रुपयों से बसों की मरम्मत कराकर 28 फरवरी तक मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी होगी।

तीन हजार बसों के अतिरिक्त फेरे होली पर लगवाए जाएंगे

वहीं, होली आठ मार्च को है, तो चार दिन पहले और पांच दिन बाद तक होली स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह के अनुसार, तीन हजार बसों के अतिरिक्त फेरे होली पर लगवाए जाएंगे। ताकि होली पर मुसाफिरों को घर पहुंचने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि चार मार्च से 13 मार्च तक बसें चलाने की तैयारी है। अतिरिक्त फेरे लगाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टरों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।

रेलवे ने लिया होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय

उधर, ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04064 आनंद विहार जोगबनी टर्मिनस साप्ताहिक चार से 11 मार्च तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 04070 आनन्द विहार सीतामढ़ी का चार से 11 मार्च तक हर मंगलवार को संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली दरभंगा आरक्षित दो से नौ मार्च तक हर सोमवार को संचालित की जाएगी। आप इन ट्रेनों में टिकट बुक कराकर आसानी से सफर कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited