यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से 3 की मौत; एक घायल

Banda News: बांदा में डंपर की चपेट में आने से मोटरसवार सवार तीन लोगों की जान चली गई। वहीं इस हादस में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजूदर को अस्पताल मेे इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है-

यूपी के बांदा में डंपर की चपेट में आने से तीन की मौत

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में डंपर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर स्वार तीन मजदूरों की मौत हो गई। मामला नरैनी क्षेत्र का है। जहां सोमवार को इस हादस में मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि सोमवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड पर लहुरेटा गांव के नजदीक छनिहा पुरवा में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार मजदूरों को एक तेज रफ्तार डंपर कुचलता हुआ निकल गया।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
जिससे तीन मजदूरों विजय बहादुर (29), मनोज उर्फ बउआ (24) और प्रभु दयाल (20) की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मजदूर रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। एएसपी ने बताया कि मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंपर और उसके चालक का पता लगा लिया गया है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
End Of Feed