Indian Rail: Mumbai की ट्रेनें फुल, रेलवे नहीं दे रहा वेटिंग टिकट, शादियों के साए के बीच मतदान ने बढ़ाई भीड़

लोकसभा चुनाव और सहालग के चलते ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। खासकर, मुंबई से पूर्वांचल के लिए चलने वाली गाड़ियों में टिकट को लेकर मारामारी है। आइये जानते हैं किन एक्सप्रेस ट्रेनों में कितनी वेटिंग है।

Ticket waiting high in Mumbai Trains

मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग

लखनऊ: गांव में चैत्र माह के शुरू होते ही फसलों की कटाई का कार्य जारी हो गया है। किसान परिवारों से जुड़े परदेश में रह रहे लोग घर वापस आ रहे हैं। उधर, लोकतंत्र का पर्व भी इसी बीच में संपन्न होना है तो सहलग भी सिर पर है। मंगलवार यानी 9 अप्रैल से नवरात्र शुरू होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं। लिहाजा, मुंबई सहित बड़े शहरों में कमाने के लिए गए कामगारों का वापस अपने घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में रेलवे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खासकर, मुंबई से यूपी के लिए चलने वाली ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी देखी जा रही है। अगर, देखें तो यह वेटिंग होली से भी कहीं अधिक हो गई है। कुछ ट्रेनों में तो एसी थर्ड, स्लीपर और एसी सेकेंड की वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना ही बंद हो गए हैं। वहीं, स्लीपर की वेटिंग 300 से अधिक हो गई है तो एसी थर्ड की वेटिंग भी 250 के करीब पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें - जानिए आपके शहर के लिए कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस

इसलिए बढ़ी ट्रेनों में वेटिंग

मांगलिक कार्यक्रम और फसलों की कटाई-मड़ाई के बीच ही यूपी में भी लोकसभा चुनाव होने हैं। 7 चरणों में होने वाले मतदान के लिए मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, भोपाल, अमृतसर और लुधियाना सहित कई शहरों में काम की तलाश में जाने वाले श्रमिक और कामगार अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं। हालांकि, रेलवे ने कुछ छुट्टी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था जरूर की है, लेकिन यात्रियों की संख्या के लिहाज से यह बहुत कम है।

थर्ड एसी में टिकट की मारामारी

जानकारी के मुताबिक, बांद्रा से लखनऊ होकर बरौनी जाने वाली अवध एक्सप्रेस की एसी थर्ड में 24 अप्रैल तक स्थिति रिग्रेट हो गई है। रेलवे ने अधिक वेटिंग के कारण वेटिंग का टिकट देना बंद कर दिया है। ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट में स्लीपर में अगले एक सप्ताह तक केवल दो दिन ही वेटिंग के टिकट उपलब्ध हैं। वीआई‌पी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर को वेटिंग भी इस सप्ताह यात्रियों के लिए मुसीबत बन जाएगी। नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास में भी वेटिंग 113 से 143 के बीच पहुंच गई है। सोमवार की ही पुष्पक एक्सप्रेस से लौट रहे पूर्वांचल के कई यात्रियों को स्लीपर में अत्यधिक भीड़ के चलते समस्या का सामना करना पड़ा।

16 अप्रैल को ट्रेनों में टिकट की स्थिति

ट्रेन संख्यागाड़ी का नामस्लीपर वेटिंगएसी-3 वेटिंगएसी-2 वेटिंग
12534पुष्पक एक्सप्रेस32927770
22538कुशीनगर28626681
15066पनवेल-गोरखपुर26918370
19037अवध एक्सप्रेस253रिग्रेडरिग्रेड
15024यशवंतपुर-गोरखपुर18116168
13006अमृतसर हावड़ा मेल3695924
12183भोपाल-प्रतापगढ़1875122
12230लखनऊ मेल2588254
14864मरुधर एक्सप्रेस1424716

उधर, रेलवे श्रीगंगा नगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 05615 गुवाहाटी-श्री गंगानगर स्पेशाल 15 अप्रैल को गुवाहाटी से शाम छह बजे चलकर 16 अप्रैल की रात 02 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से होते हुए 18 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर श्री गंगानगर पहुंचेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited