FasTag Scam: घर में खड़ी थी कार...कट गया टोल टैक्स, कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हुआ?

घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान कट जा रहा है, जो वाहनों के मालिकों के लिए सिरदर्द बन गया है। घर में खड़ी कार का कभी नवाबगंज, तो कभी बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा पर टोल कट रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा-

घर में पार्क गाड़ियों का कट रहा टोल टैक्स

Lucknow: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और बैंकों से खरीदे गए फास्टैग कुछ दिनों से वाहनों के मालिकों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। घर में खड़ी कार का कभी नवाबगंज, तो कभी बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा पर टोल कट जा रहा है। कार मालिकों को मोबाईल पर मिले मैसेज के बाद वह हैरान हैं। एक के बाद एक कार ओनर इस तरह की घटना से परेशान हैं। हाल ही शिव शांति नगर के रहने वाले एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस सख्स की गाड़ी घर पर ही पार्क थी लेकिन, घर पर खड़ी इस गाड़ी का टोल प्लाजा पर चालान कट गया।

घर पर खड़ी गाड़ी का कटा टोल टैक्स

पीड़ित द्वारा दर्ज कराई जा रहीं शिकायतों का निस्तारण भी नहीं हो रहा है। पहले अचल शुक्ला की कार जो घर में खड़ी थी उसका नवाबगंज टोल पर टोल टैक्स कट गया। अब स्वास्थ्य भवन में कार्यरत चिनहट के शिव शांति नगर कालोनी निवासी अरुण कुमार पांडे की कार का बाराबंकी के अहमदपुर टोल पर 115 रुपये टोल कट गए। यह स्थिति तब है जब अरुण की गाड़ी यूपी 32 एचएक्स 0830 एक सप्ताह से घर में ही खड़ी है।

End Of Feed