Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, अप्रैल से देना होगा टोल

Bundelkhand Expressway Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान अब वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना होगा। टोल टैक्स की नई दरें आने वाले अप्रैल महीने से लागू करने का प्लान है। इसके लिए यूपीडा जल्द टेंडर निकालेगा। कारों पर 610 रुपये और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की दरें 965 रुपये प्रस्तावित की गई हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को करनी होगी जेब ढीली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को चुकाना होगा टोल टैक्स
  • टोल टैक्स की नई दरें आने वाले अप्रैल महीने से लागू करने का प्लान
  • टोल वसूली के लिए निकाले जाएंगे फाइनल टेंडर


Bundelkhand Expressway Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अब वाहन चालकों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अप्रैल से वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। प्रस्तावित नए टोल दरों की कीमतों के तहत कार पर 610 रुपये और हल्के कमर्शियल वाहनों पर 965 रुपये तय किया गया है। बिना ट्रायल शुरू हो रही इस टैक्स वसूली के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) जल्द टेंडर निकालेगा। बुंदेलखंड क्षेत्र इस एक्सप्रेसवे से सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296.07 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरेया और इटावा जिले से गुजरते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि यातायात के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे साल 2021 में खुल गया था। एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को उद्घाटन किया था, उद्घाटन के बाद से लगातार पांच महीने तक इस पर टोल टैक्स की वसूली नहीं हो रही थी। तब से वाहन ऐसे ही फर्राटा भर रहे थे।

संबंधित खबरें

अप्रैल से टोल वसूली शुरू करने का प्लान

संबंधित खबरें
End Of Feed