होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लखनऊ में आज देर रात से कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन; जानें वजह और नए रूट

रमजान के 19वें जुलूस की वजह से पुराने शहर के इलाके में ट्रैफिक रूट को बदला गया है, जो आज रात 2 बजे से (गुरुवार 20 मार्च) लागू होगा। मस्जिद कूफा में सुबह 4 बजे मजलिस और नमाज होगी, जिसके बाद जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान कई रास्तों पर आवाजाही बंद की गई है और रूट को बदला गया है।

lucknow traffic diversionlucknow traffic diversionlucknow traffic diversion

लखनऊ में आज रात से रूट डायवर्जन

लखनऊ में रमजान के 19वें जुलूस में आज रात दो बजे से ही शहर के ट्रैफिक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 20 मार्च की तड़के 4 बजे से रौजा-ए-काजमैन सआदतगंज स्थित मस्जिद कूफा में रमजान की नमाज और मजलिस होगी, जिसके बाद जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस को ध्यान में रखते हुए रात दो बजे से (गुरुवार, 20 मार्च) से जुलूस खत्म होने तक पुराने शहर में कई रास्तों पर डायवर्जन किया गया है। जुलूस के समय फूलमंडी तिराहा (नींबू पार्क) से हैदरगंज तिराहा तक ओवर ब्रिज पर गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह बंद रहेगा। केवल इमरजेंसी की स्थिति में गाड़ियों को जाने की छूट होगी।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

कटरा (कल्लू) तिराहा से रोजा-ए-काजमैन की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इसकी जगह बड़े तालाब राजाजीपुरम के रास्ते होकर जा सकते हैं।

लाल माधव तिराहा हैदरगंज से नक्खास तिराहे की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इसकी जगह ऐशबाग या बुलाकी अड्डा का रास्ता लेना होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज