Papa ki Pari: बिना हेलमेट स्कूटी उड़ा रही थी 'पापा की परी'...नंबर प्लेट पर लिखी थी मजे की बात; फिर पुलिस ने किया ये हाल

Papa ki Pari: राजधानी लखनऊ में बिना हेलमेट स्कूटी चला रही लड़की का ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बहाने बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिना हेलमेट स्कूटी चलाती लड़की

लखनऊ: यातायात पुलिस समय-समय पर सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम चलाती है। खासकर, युवाओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम पखवाड़े चलाकर सुरक्षित सफर की अपील की जाती है। लोगों का जीवन सुरक्षित रहे, इसलिए बाइक चालकों को हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा जाता है। लोग हेलमेट लगाते भी हैं तो सिर्फ चालान की कार्रवाई से बचने के लिए पहनते हैं। फिर भी लोग लापरवाही से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे। कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी लखनऊ में देखने को मिला, जहां 'पापा की परी' बिना हेलमेट के स्कूटी हवा में उड़ा रही थी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो यूपी ट्रैफिक पुलिस ने शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रैफिक अधिकारीयों ने जब एक लड़की को बिना हेलमेट के पकड़ा तो उसके नखरे देखने लायक थे।

पुलिस से बनाए मजेदार बहाने

पुलिस की ओर से शेयर वीडियो में ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार एक लड़की को सड़क के किनारे रोका। लड़की अपनी मां के साथ स्कूटी पर जा रही थी और उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। इस पर जब पुलिसकर्मियों ने सवाल किया तो वह तमाम बहाने बनाने लगी। उसका कहना था वह अभी अस्पताल से आ रही है। उसने कहा वह किसी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना चाहती क्योंकि पुलिसकर्मी के हाथ में माइक था। लिहाजा वह बोलने से कतरा रही थी। इस पर पुलिस कर्मी ने कहा वो उसका चालान काटना चाहते हैं न कि इंटरव्यू ले रहे हैं।

End Of Feed