होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lucknow Traffic Diversion: होलिका दहन और शब-ए-बारात पर बदला रहेगा लखनऊ में ट्रैफिक, जानिए कौन सा रूट से जाएं

Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बारात के चलते सात मार्च की शाम छह बजे से रात को कार्यक्रम की समाप्ति होने तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। वाहन चालक परेशान न हों, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

lucknow Diversionlucknow Diversionlucknow Diversion

राजधानी में होली और शब-ए-बारात पर रहेगा डायवर्जन

मुख्य बातें
  • लखनऊ में होली और शब-ए-बारात पर रहेगा डायवर्जन
  • शाम छह बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी व्यवस्था
  • वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से करना होगा आवागमन

Lucknow Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बरात के मौके पर मंगलवार शाम छह बजे से रात को कार्यक्रम खत्म होने तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगी। डायवर्जन के दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करना पड़ेगा। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार के अनुसार, यातायात व्यवस्था से जुड़ी कोई परेशानी आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454400517 पर संपर्क किया जा सकता है।

होलिका दहन पर डायवर्जन व्यवस्थालखनऊ के कैसरबाग, अशोकलाट चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डे से होकर जा सकेंगे। इसके अलावा, अमीनाबाद छतरी वाला चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या श्रीराम रोड होकर जाएंगे।

ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जनचौक चौराहे से वाहन कोनेश्वर चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन रूमी गेट चौराहा घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को ओर जा सकेगा। गुइन रोड चौराहा से वाहन नजीराबाद चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अड्डा पहुंचेंगे। ख्यालिगंज तिराहा से वाहन नजीराबाद चौराहा की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद या कैसरबाग होकर निकलेंगे। श्री राम रोड तिराहा, कोनेश्वर चौराहे से वाहन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा।

End Of Feed