Lucknow Traffic Diversion: होलिका दहन और शब-ए-बारात पर बदला रहेगा लखनऊ में ट्रैफिक, जानिए कौन सा रूट से जाएं
Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बारात के चलते सात मार्च की शाम छह बजे से रात को कार्यक्रम की समाप्ति होने तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। वाहन चालक परेशान न हों, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।



राजधानी में होली और शब-ए-बारात पर रहेगा डायवर्जन
- लखनऊ में होली और शब-ए-बारात पर रहेगा डायवर्जन
- शाम छह बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी व्यवस्था
- वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से करना होगा आवागमन
Lucknow Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बरात के मौके पर मंगलवार शाम छह बजे से रात को कार्यक्रम खत्म होने तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगी। डायवर्जन के दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करना पड़ेगा। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार के अनुसार, यातायात व्यवस्था से जुड़ी कोई परेशानी आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454400517 पर संपर्क किया जा सकता है।
होलिका दहन पर डायवर्जन व्यवस्थालखनऊ के कैसरबाग, अशोकलाट चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डे से होकर जा सकेंगे। इसके अलावा, अमीनाबाद छतरी वाला चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या श्रीराम रोड होकर जाएंगे।
ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जनचौक चौराहे से वाहन कोनेश्वर चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन रूमी गेट चौराहा घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को ओर जा सकेगा। गुइन रोड चौराहा से वाहन नजीराबाद चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यह वाहन पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अड्डा पहुंचेंगे। ख्यालिगंज तिराहा से वाहन नजीराबाद चौराहा की तरफ नहीं जा पाएंगे। यह वाहन कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद या कैसरबाग होकर निकलेंगे। श्री राम रोड तिराहा, कोनेश्वर चौराहे से वाहन चौक चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा।
शब-ए-बारात के लिए यातायात व्यवस्थाशब-ए-बरात के चलते सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज क्रासिंग से नहीं जा पाएंगे। आठ नंबर चौराहा निरालानगर, आईटी होकर वाहन जा सकेंगे। इसके अलावा, हरदोई रोड से आने वाले वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से बालागंज और चौक नहीं जाएंगे। बुद्धेश्वर, आईआईएम रोड और सीतापुर रोड होकर जाएंगे। कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की तरफ जाने वाली बसें और भारी वाहन डालीगंज, पक्कापुल की तरफ नहीं जा सकेंगीं। डालीगंज पुल से आईटी चौराहे, निराला नगर, पुरनिया की ओर जाएंगे। कैसरबाग, हजरतगंज से आने वाले वाहन शाहमीना तिराहा से पक्का पुल पर नहीं जा पाएंगे। यह वाहन मेडिकल कॉलेज, कोनेश्वर, डालीगंज पुल चैराहे से दाहिने आईटी चौराहा की ओर जाएंगे।
इधर से नहीं जा सकेंगे वाहनइसके अलावा, पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से पक्कापुल से चौक की तरफ, नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहे से वाहन बड़ा इमामबाड़ा, पक्का पुल की ओर न जाएं। कोनेश्वर चौराहे से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट) की तरफ वाहन नहीं जा पाएंगे। रकाबगंज पुल से नादान महल रोड (नक्खास) की ओर भी वाहनों का आवागमन नहीं होगा। राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। नाका चौराहे से बड़े वाहन, चार पहिया ऐशबाग पुल की ओर नहीं जा पाएंगे। दो पहिया वाहन मोतीनगर, राजेंद्र नगर चौराहे से आगे और ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की तरफ वाहन नहीं जा पाएंगे। हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की ओर दो पहिया वाहनों के अलावा कोई भी वाहन नहीं जा पाएंगे। स्टेशन रोड, कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन मवैया तिराहे से एवरेडी, मिल एरिया की ओर नहीं जा सकेंगे। आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
कार चला रहे 15 साल के लड़के ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को कुचला, आरोपी के पिता को मिली जमानत
शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल
मेरठ के बाद सहारनपुर में दिखा फिलिस्तीन झंडा, घंटाघर पर फ्लैग लहराने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार
आज का मौसम, 01 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में थमा हवाओं का दौर, अब बढ़ेगा तापमान, झेलनी पड़ेगी गर्मी
कार चला रहे 15 साल के लड़के ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को कुचला, आरोपी के पिता को मिली जमानत
Bank Holiday Today: क्या आज मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को बैंक खुले हैं या बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: पंजाब और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी
शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited