यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गोरखपुर-लखनऊ के बीच कई ट्रेनें रद्द; कुछ ट्रेनों के समय पर पड़ा असर

गोरखपुर से लखनऊ के बीच कई ट्रेनें कैंसिल हैं और कई ट्रेनें देरी से चल रही है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि ट्रैक का कुछ काम चल रहा है। वहीं, इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

train

फाइल फोटो।

Train Cancelled: गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई है। साथ ही कुछ ट्रेनें देरी से चल रही है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के बीच सिग्नल, ट्रैक का उच्चीकरण, नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस वजह से सात ट्रेनों को गोरखपुर से लखनऊ के बीच देरी से चलाया जा रहा है। इसके अलावा तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

ये ट्रेनें रद्द

बता दें कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 05323 आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल है, जो 10 जून को रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 22531-22532 मथुरा एक्सप्रेस 10, 12 व 14 जून को रद्द रहेगी। इसके साथ ही सोमवार को छपरा- आनंद विहार एक्सप्रेस 05323 और छपरा-मथुरा 22531-22532 एक्सप्रेस 10, 12 और 14 जून को रद्द रहेंगी।

देरी से चल रही ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 22922 गोरखपुर- बांद्रा एक्सप्रेस 11 जून को गोरखपुर से 90 मिनट देरी चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 12103 पुणे- लखनऊ 11 जून को साढ़े चार घंटे की देरी से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 12535 रायपुर एक्सप्रेस 13 जून को लखनऊ जंक्शन से साढ़े छह घंटे की देरी से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 16094 चेन्नई 13 जून को लखनऊ जंक्शन से चार घंटे 40 मिनट की देरी से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 15054 लखनऊ-छपरा 13 जून को लखनऊ जंक्शन पर 60 मिनट रुककर चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस 13 जून को गोरखपुर से 50 मिनट, 14 जून को गोरखपुर से दो घंटे की देरी से चलेगी।
यात्रियों को हो रही परेशानी

इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है और इसका उदाहरण भी सामने आया है। नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से लखनऊ ट्रैक पर ब्लॉक लिया गया और सीतापुर एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर विशेष ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर रुकी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई और उनका गुस्सा भी दिखा। यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited