बांदा में कोहरे के कारण आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, देखते ही देखते आग का गोला बने वाहन, दोनों ड्राइवर जिंदा जले

बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इस भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिसमें ट्रकों के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद करीब साढ़े चार घंटे तक बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जाम लगा रहा।

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। यह भिडंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। इस हादसे में दोनों ट्रकों में फंसे ड्राइवर जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

साढ़े चार घंटे तक लगा रहा जाम

यह हादसा बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में जसईपुर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद बांदा-फतेहपुर मार्ग पर लगभग साढ़े चार घंटे तक जाम लगा रहा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने के बाद दोपहर के करीब साढ़े 12 बजे जाम हटा और यातायात सामान्य हुआ। इस हादसे में गिट्टी लोड ट्रक के खलासी ने समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली।

End Of Feed