पुलिस की चाय से अखिलेश की तौबा! बोले- नहीं पीयूंगा, जहर दे दिया तो...; देने पहुंचे थे धरना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के ट्विटर अकाउंट के मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी पुलिस के मुख्यालय पहुंचे थे। उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय पर गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दिया। यहीं पर उन्होंने यूपी पुलिस से चाय में जहर वाली बात कही।
यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को जब धरना देने के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां उन्होंने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पहले तो लगा कि अखिलेश मजाक में ऐसा कह रहे हैं, लेकिन बाद में उन्होंने साफ कर दिया कि वो मजाक नहीं कर रहे हैं।संबंधित खबरें
पुलिस पर भरोसा नहींसंबंधित खबरें
दरअसल यूपी पुलिस ने सपा मीडिया सेल के ट्विटर संचालक मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अग्रवाल पर पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हजरतगंज थाने में तीन मामले दर्ज किए हैं। इनपर अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप है। इसी मामले में विरोध जताने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। यहां जब उन्हें चाय की पेशकश की गई, तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो चाय बाहर से मंगवा कर पियेंगे। क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। संबंधित खबरें
जहर की आशंका
पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान जब चाय की बात उठी तो अखिलेश यादव ने अपने एक आदमी को संबोधित करते हुए कहा- ए विकास, अगर खुल गया हो कोई जगह चाय ले आना बाहर से, यहां की नहीं पियेंगे। यहां की चाय नहीं पियेंगे, कप आपका ले लेंगे, हम नहीं पियेंगे, जहर दे दोगे तब, नहीं-नहीं हमें भरोसा नहीं है। सच में भरोसा नहीं है मुझे। आप अपनी पीजिए, हम अपनी पियेंगे।"संबंधित खबरें
बीजेपी ने घेरासंबंधित खबरें
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये वही व्यक्ति हैं जिन्होंने वाराणसी विस्फोट के आरोपी आतंकवादियों को रिहा किया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited