नवाबों के शहर Lucknow की रहने वाली हैं टीवी की ये हॉट हसीनाएं, जानिए पूरी डिटेल
Mumbai TV Actresses Born and Brought up in Lucknow: आज हम आपको यूपी की राजधानी लखनऊ से तालुक या फिर जिनका जन्म लखनऊ में हुआ है, उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे। इन टीवी एक्टर्स में आरती सिंह, उर्फी जावेद, सुमोना चक्रवर्ती, सोनिया सिंह, पंखुरी अवस्थी, लता सबरहवाल और अदिति देव शर्मा शामिल हैं।
TV Actresses Born and Brought up in Lucknow
Mumbai
लखनऊ से तालुक रखने वाली ये हैं टीवी एक्ट्रेस:-
आरती सिंह
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह का जन्म लखनऊ में हुआ था। आरती सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1985 को हुआ था। वह अभिनेता गोविंदा की भतीजी, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और टेलीविजन अभिनेत्री रागिनी खन्ना और सौम्या सेठ की चचेरी बहन हैं।
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद यूपी की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ में पैदा हुईं उर्फी अब 25 साल की हैं। उर्फी ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की और फिर एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रेजुएशन किया है।
नमिश तनेजा कर रहे TV पर कमबैक, नए सीरियल मैत्री में निभा रहे दमदार रोल
सुमोना चक्रवर्ती
द कपिल शर्मा शो की एकट्रेस सुमोना चक्रवर्ती वैसे तो बंगाली हैं, लेकिन उनका जन्म लखनऊ में हुआ है। सुमोना का जन्म 24 जून 1988 को लखनऊ में हुआ था। सुमोना ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में बनी फिल्म मन से की थी।
सोनिया सिंह
टीवी एक्ट्रेस सोनिया सिंह भी यूपी की राजधानी लखनऊ से हैं। सोनिया सिंह का जन्म 4 नवम्बर 1985 को लखनऊ में हुआ था। वह 'स्टार वन' के सबसे लोकप्रिय शो दिल मिल गए में डॉ कीर्ति मेहरा के रोल के लिए जानी जाती हैं।
पंखुरी अवस्थी
रजिया सुल्तान, सूर्य पुत्र कर्ण में अभिनय कर चुकी टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी नवाबों के शहर लखनऊ से हैं। उनका जन्म 31 मार्च 1991 को हुआ था। उन्होंने 2021 में शुभ मंगल ज्यादा सावधान के साथ फिल्म से शुरुआत की थी
लता सबरहवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा की मां का किरदार निभा चुकीं लता सबरहवाल यूपी की राजधानी लखनऊ से हैं।
अदिति देव शर्मा
टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा का जन्म भी यूपी की राजधानी लखनऊ में हुआ है। उनका जन्म 24 अगस्त 1983 को हुआ था। अदिति ने मौसम, इक्कीस तोपों की सलामी आदि फिल्मों में काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को गले लगाया, जिसने पहुंचाया थाअस्पताल मां शर्मिला ने दिया आशीर्वाद-Video
Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर तगड़ा इंतजाम, 150 स्पेशल ट्रेनें पहुंचाएंगी प्रयाग; महाकुंभ में चैन से करें 'अमृत' स्नान
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
संभल में मिला एक और प्राचीन कूप, अतिक्रमण हटाने का काम जारी
CM योगी और मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने महाकुंभ में एक साथ लगाई डुबकी, कैबिनेट मीटिंग अहम फैसले-Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited