नवाबों के शहर Lucknow की रहने वाली हैं टीवी की ये हॉट हसीनाएं, जानिए पूरी डिटेल

Mumbai TV Actresses Born and Brought up in Lucknow: आज हम आपको यूपी की राजधानी लखनऊ से तालुक या फिर जिनका जन्म लखनऊ में हुआ है, उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे। इन टीवी एक्टर्स में आरती सिंह, उर्फी जावेद, सुमोना चक्रवर्ती, सोनिया सिंह, पंखुरी अवस्थी, लता सबरहवाल और अदिति देव शर्मा शामिल हैं।

TV Actresses Born and Brought up in Lucknow

Mumbai TV Actresses Born and Brought up in Lucknow: टीवी (TV) के कई सितारे (Stars) ऐसे हैं, जिन्होंने देश के बाकी राज्यों से आकर मुंबई (Mumbai) में अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में आज हम आपको यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से तालुक या फिर जिनका जन्म लखनऊ में हुआ है, उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे। इन टीवी एक्टर्स में आरती सिंह, उर्फी जावेद, सुमोना चक्रवर्ती, सोनिया सिंह, पंखुरी अवस्थी, लता सबरहवाल और अदिति देव शर्मा शामिल हैं।

संबंधित खबरें

लखनऊ से तालुक रखने वाली ये हैं टीवी एक्ट्रेस:-

संबंधित खबरें

आरती सिंह

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह का जन्म लखनऊ में हुआ था। आरती सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1985 को हुआ था। वह अभिनेता गोविंदा की भतीजी, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और टेलीविजन अभिनेत्री रागिनी खन्ना और सौम्या सेठ की चचेरी बहन हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed