Meerut News: मेरठ में मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली; 2 गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ,वहीं एक को गोली लग गई। बदमाशों पर बैंक के एक एजेंट से 3 लाख कैश और टैब, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर और मोबाइल लुटने का आरोप है-

मेरठ में लूट के आरोप में दो लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Meerut News: मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ के बाद लूटपाट के एक मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मौके से भागने की कोशिश कर रहे घायल बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीपीनगर में भोला रोड पर उज्जीवन फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट प्रहलाद सिंह से लूटपाट की थी।

बैंक के एजेंट से लूटे 3 लाख कैश

पुलिस ने बताया कि वारदात की साजिश रचने में कुल चार बदमाश शामिल थे जिनमें से दो की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर, आयुष विक्रम सिंह ने देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि टीपीनगर क्षेत्र अंतर्गत भोला रोड पर 11 सितंबर को उज्जीवन फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट प्रहलाद सिंह से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने करीब तीन लाख रुपये की रकम लूट ली थी। बदमाश एक टैब, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, मोबाइल भी लूट कर ले गये थे।

End Of Feed