यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र स्थित तेंदुरा गांव में रविवार को गांव के प्रधान और पत्रकार राम लाल जयन पर गोली चलाने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, गांव के ही दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया-

सांकेतिक फोटो

Banda Crime News: बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के प्रधान व पत्रकार राम लाल जयन को गांव के ही दो युवकों ने कथित तौर पर तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास और आयुध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या के प्रयास समेत चार मामले पहले से दर्ज

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेंदुरा निवासी राघव सिंह और कुलदीप द्विवेदी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राघव सिंह के खिलाफ बिसंडा थाने में हत्या के प्रयास समेत चार मामले पहले से दर्ज हैं। बिसंडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि घटना शनिवार की है। पुलिस ने मामले में अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस और तीन खोखे बरामद किये गये हैं।

End Of Feed