शाहजहांपुर में बकरी चराने गए 6 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत, 4 को ग्रामीणों ने बचाया

शाहजहांपुर के तिलौआ गांव में कुछ बच्चे नदी के पास बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई, जिसे निकालने के लिए छह बच्चे पानी में उतर गए और डूबने लगे। इनमें से 4 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो की मौत हो गई।

दो बच्चे नदी में डूबे

Children Drown in Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में शनिवार को 6 बच्चे नदी में डूबने लगे। बच्चों की चीखे सुनकर आए ग्रामीणों ने 4 को बचा लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने के कारण मौत हो गयी। बचाए गए बच्चों में से एक अस्पताल में भर्ती है।

बकरी के लिए नदी में उतरे बच्चे

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने रविवार को बताया कि थाना कलान अंतर्गत तिलौआ गांव के रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार शाम को पास ही में एक नदी के पास बकरियां चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई और उसे निकालने के लिए कम से कम छह बच्चे नदी में गए। उन्होंने बताया कि बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो उनकी चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने चार बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन वंदना (12) और सिलेश (10) की डूबने से मौत हो गई।
End Of Feed