रिहैब सेंटर में 4 बच्चों की मौत: 20 से ऊपर बच्चे अस्पताल में भर्ती, फूड पॉइजनिंग की आशंका
लखनऊ के एक पुनर्वास केंद्र में कथित फूड पॉइजनिंग के कारण बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस मामले में चार बच्चों के मौत की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने सभी बीमार बच्चों में पानी की कमी होने की बात कही है। घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिहैब सेंटर में 4 बच्चों की मौत
लखनऊ के पास पारा क्षेत्र में बच्चों के लिए निर्वाण रिहैब सेंटर में कथित तौर पर भोजन फूड पॉइजनिंग के कारण कई बच्चे बीमार हो गए। मंगलवार, 23 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच 20 से ऊपर बच्चों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स कम से कम दो बच्चियों के मौत की बात कर रही हैं। गंभीर हालत के चलते कुछ बच्चों को KGMU रेफर किया गया है।
डॉक्टर ने क्या कहा
लोकबंधु अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि मंगलवार शाम को रिहैब सेंटर से करीब 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया था। ये सभी बच्चे मानसिक रूप से विकलांग हैं। जब वे यहां पहुंचे तो उनमें पानी की कमी थी। हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद दो बच्चों की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को KGMU में रेफर कर दिया गया है और शेष बच्चों की हालत में सुधार हुआ है।
चार बच्चों की मौत
ये रिहैब सेंटर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल से चलता है। इसमें 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से विकलांग बच्चे शामिल हैं। मंगलवार सुबह इस केंद्र में रह रहे कुछ बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बालिका की मंगलवार और एक बालिका कि बुधवार को मौत हुई है। दोनों की उम्र 13 साल के आसपास है। इनके अलावा दो और बच्चों की मौत हुई है। सभी मृत बच्चों की उम्र 12 से 17 साल के बीच है।
कमिश्नर रोशन जैकब ने मीडिया से बात करते हुए यह आशंका जताई कि दूषित पानी की वजह से बच्चों की तबियत बिगड़ी।
मामले की जांच शुरू
लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कथित फूड पॉइजनिंग के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति गठित की है। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित बच्चों से पूछताछ करने के लिए अस्पताल का दौरा भी किया। जांच के लिए रिहैब सेंटर से खाने के नमूने भी इकठ्ठे किए गए हैं। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद घटना का कारण साफ हो पाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर के मक्कड़ अस्पताल में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया

आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश

Aligarh: पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा, पुलिस की बर्बरता से आहत महिला ने दी जान; आक्रोशित ग्रामीणों ने की इंसाफ की मांग

कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी Vande Bharat Train, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited