UP News: घर लौट रहे मासूमों का लिफ्ट में फंसकर बुरा हाल, रो-रोकर लगाते रहे गुहार, देखें ये VIDEO
UP News: शाम के समय बाहर से खेलकर दो बच्चें घर लौट रहे थे। लिफ्ट में फंसने से दोनों का बुरा हाल हो गया। दोनों मासूम करीब 15 मिनट तक रो-रोकर मदद के लिए पुकारते रहें। हालांकि काफी मशक्कत के बाद दोनों को बचा लिया गया। लेकिन दोनों के दिल में डर का माहौल बना हुआ है।
लिफ्ट में फंसे बच्चों को बचाते हुए मेंटेनेंस के लोग
Ghaziabad News: गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में स्थित भारत सिटी सोसायटी के फेज 2 के जी 2 टावर से एक मामला सामने आया है। जहां दो मासूम बच्चे करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बच्चे का रेस्कयू कर लिया गया है। बच्चे सही सलामत है। लेकिन इस बात का लोगों में आक्रोश है कि मेंटेनेंस से कई बार शिकायत करने पर भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही।
जोर-जोर से रोने लगे बच्चे
संबंधित खबरें
दरअसल, ये बच्चे सोसायटी के फेज 2 के जी 2 टावर में आठवीं मंजिल के रहने वाले हैं। दोनों बच्चे शाम के समय बाहर खेलने के लिए गए हुए थे। वापस ऊपर अपने फ्लैट में जाने के लिए इन्होंने लिफ्ट का सहारा लिया। तभी अचानक लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच अटक गई। जिससे बच्चे डरकर घबरा गए। और जोर जोर से रोने लगे। वहीं, बताया जा रहा है कि इन बच्चों की उम्र करीब पांच से सात साल के बीच है।
बिल्डिंग के गार्ड को नहीं थी जानकारी
वहीं, बिल्डिंग के गार्ड को इस बात की जानकारी नहीं थी कि लिफ्ट को खोलकर इन बच्चों को कैसे बचाया जाए। इसकी सूचना बाद में उन्होंने मेंटेनेंस की टीम को दी। फिर दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जैसा कि आप वीडियों में देख सकते हैं कि कैसे मेंटेनेंस के टीम का एक आदमी कभी ऊपर तो कभी नीचे भागकर जाता है और बच्चों को सुरक्षित बचाने का प्रयास करता है।
लिफ्ट में जाने से डर रहे लोग
हालांकि दोनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन बचे डरे हुए हैं। आपको बता दें यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि ऐसे हादसे सोसायटी में आए दिन होते रहते हैं। बीते तीन महीने में यह तीसरी दफा है। लिफ्ट के अंदर फंसने की डर से सोसायटी के लोगों के मन में डर का माहौल है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें होती है जो इमारत के ऊपरी मंजिलों पर रहते हैं।
नहीं हो रहा समाधान
लोगों कि अक्सर यह शिकायत रहती है कि वो मेंटेनेंस को इस बारे में शिकायत तो करते है। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है। हाल यह है कि लिफ्ट में न तो अभी तक एएमसी (Annual Maintenance Contract) की कॉपी लगाई गई है। न ही लिफ्ट लाइसेंस की वैलिडिटी सर्टिफिकेट और न ही कोई लिफ्ट सर्विस रिकॉर्ड लगाया गया है। बीसीसी (BCC Infrastructure Private Limited) भी इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited