UP News: यूपी के संभल में महिला दारोगा से अभद्रता करना पड़ा भारी, दो सिपाही गिरफ्तार, नौकरी भी चली गई
Sambhal Two Constables Arrested: संभल के चंदौसी में एक महिला दारोगा से अभद्रता के आरोप में दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला दरोगा ने जब संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर मार्ग पर अपनी कार रोकी तो सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता की।
UP News: यूपी के संभल में महिला दारोगा से अभद्रता करना पड़ा भारी, दो सिपाही गिरफ्तार, नौकरी भी चली गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sambhal Two Constables Arrested: आम नागरिक तो दूर की बात है दरअसल, यूपी के संभल के चंदौसी में महिला दारोगा भी सुरक्षित नहीं है। बताया जा रहा है कि संभल के चंदौसी में दो सिपाहियों ने ही जिनके कंधे पर प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा रहता है एक महिला दारोगा के साथ अभद्रता की। पुलिस ने इस मामले में दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा जब ड्यूटी करके वापस घर जा रही थी तो कार सवार दो सिपाहियों ने उसका पीछा किया उसके साथ अभद्रता की।
कार रोकी तो की बदसलूकी
संबंधित खबरें
दरअसल, अमरोहा के गजरौला थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक की ड्यूटी मंगलवार रात चंदौसी के मेला गणेश चौथ में लगी थी। वह जब बुधवार को ड्यूटी से वापस जा रही थी तभी रास्ते में कार सवार दो सिपाहियों ने उसका पीछा किया। आरोप है कि महिला दरोगा ने जब संभल के बहजोई थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर मार्ग पर अपनी कार रोकी तो सिपाहियों ने उसके साथ अभद्रता की।
गंवानी पड़ गई नौकरी
हालांकि इस मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकार दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान रविंद्र और पवन चौधरी के रूप में हुई है। उनके खिलाफ छेड़खानी तथा धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने दोनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited