Barabanki News: ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौत, रेल की पटरी क्रॉस करते हुए हादसा

Barabanki News: बाराबंकी जिले में रिश्तेदार के घर फंक्शन के लिए गई दो बच्चियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बच्चियां सतरिख क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में आई थी। बताया जा रहा है कि बच्चियां बिना किसी को बताए घर वापस जा रही थी और रेल की पटरी पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इस एक घटना से खुशियों से भरा घर देखते ही देखते मातम में बदल गया।

ट्रेन की चपेट में आने से बच्चियों की मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चियां अपने माता-पिता के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए अपने परदादा रामसेवक के घर आई थी। कीर्ति (तीन) और जाह्नवी (पांच) का घर रेल पटरी की दूसरी तरफ है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे दोनों बच्चियां बिना किसी को बताए वापस अपने घर जा रही थी। मोहन उन्हें लेने के लिए उनके पीछे गया लेकिन जब तक वह उनके करीब पहुंचा तब तक बच्चियां रेल की पटरी पार करने लगी। उसी दौरान गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची की मौत अस्पताल जाते समय हो गई।

मोहन मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाकर अपना गुजारा करते हैं। वह पटरी के एक तरफ रहते हैं जबकि दूसरी तरफ करीब 100 मीटर दूर उनके दादा रहते हैं। इस एक घटना से मोहन और उसकी पत्नी रीना निःसंतान हो गए हैं। करीब 10 महीने पहले उनकी बड़ी बेटी अनुष्का (10) की किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। अब ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई।

End Of Feed