प्रतापगढ़ में शादी के समारोह में नशे में धुत बारातियों ने की मारपीट, दो युवकों की मौत और एक घायल

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शराब के नशे में धुत कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। ये विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया और इसमें दो युवकों की जान चली गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल का इलाज जारी है।

police

प्रतापगढ़ में शादी समारोह में मारपीट में दो युवक की मौत

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला में शराब के नशे में हुई मारपीट में दो युवकों की जान चल गई है। बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना एक वैवाहिक समारोह में द्वार पूजा के दौरान हुई थी। घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। दोनों युवकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि मारपीट के पीछे की वजह क्या थी, जिसके कारण दो लोगों की जान चली गई।

शादी समारोह में शराब के नशे में मारपीट

पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि चकोड़िया गांव में शनिवार रात विदेशी गौतम की बेटी की शादी थी और लीलापुर थानाक्षेत्र के चितरी निवासी मनोज कुमार गौतम के घर से बारात आई थी। राय ने आगे बताया कि बारात आने के बाद द्वार पूजा के दौरान शराब के नशे में आपस में कहासुनी के दौरान कुछ बारातियों से मारपीट पीट शुरू हो गई, जिसमें पवन दीप (22), इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह (32) एवं विशाल (24) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें - Bundi Road Acccident: बूंदी में तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, तीन लोगों की मौत और 13 घायल

अधिकारी ने आगे बताया कि मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया और इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह को एसआरएन हॉस्पिटल(प्रयागराज) ले जाने की सलाह दी लेकिन प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। एक अन्य घायल विशाल का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस के अनुसार पवनदीप सुलतानपुर जिले के देलियांव गांव का एवं इंद्रजीत सिंह पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। विशाल भी जालंधर निवासी है। राय ने बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited