Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत

Bijnor News: बिजनौर के स्वाहेड़ी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हिसार से कोटद्वार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। थाना प्रभारी उदय प्रताप के अनुसार, मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल है।

सांकेतिक फोटो।

Bijnor News: बिजनौर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक के ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिजनौर के थाना प्रभारी (एसएचओ) उदय प्रताप ने बताया कि मंगलवार को हिसार से माल भरकर कोटद्वार जा रहा एक ट्रक स्वाहेड़ी के पास अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया।

हादसे में दो लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हरियाणा के रोहतक निवासी ट्रक चालक वेदप्रकाश (60) और एक यात्री तिलकराज (40) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत

इस बीच, स्योहारा के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में मंगलवार दोपहर सोनू रेल लाइन पाल कर रहा था तभी उसकी ढाई वर्षीय बेटी आयशा उसके पीछे पीछे रेल लाइन पर आ गई। कुमार के मुताबिक इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आई एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

End Of Feed