यूपी सरकार का गृहणियों को दिवाली का तोहफा, इन लोगों को मिलेंगे दो मुफ्त सिलेंडर
यूपी सरकार की ओर से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली और होली के मौके पर दो सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे। ये सिलेंडर उन्हीं लोगों को मिलेंगे जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होगा और आधार प्रमाणित होगा। जिन लोगों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है वे तुरंत करवा लें।
यूपी सरकार की ओर से दो मुफ्त सिलेंडर (फोटो साभार - ट्विटर)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के लोगों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलने वाले हैं। इनमें से एक सिलेंडर दिवाली पर दिया जाएगा और दूसरा सिलेंडर होली पर मिलेगा। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसका फायदा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। दिवाली पर दिया जाने वाला सिलेंडर इसी महीने लाभार्थियों को मिल जाएगा, जबकि दूसरा सिलेंडर जनवरी से मार्च के बीच मिलेगा। सिलेंडर का पैसा उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा। हालांकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर के लिए पैसे तभी मिलेंगे, जब उनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे और आधार प्रमाणित होंगे। अन्यथा इन लोगों को मुफ्त सिलेंडर का फायदा नहीं मिल सकेगा।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल दो सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने के लिए पिछले दिनों योगी कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया। योगी सरकार की ओर से राज्य के एक करोड़ 75 लाख लोगों को दिवाली और होली से पहले दो सिलेंडर मुफ्त में मिलेंगे। इसके लिए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक काम करना जरूरी है। जिन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है और आधार प्रमाणित नहीं है, वे जल्द से जल्द अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लें। इसके बाद उन्हें संबंधित गैस एजेंसी से आधार प्रमाणित कराना होगा, तभी वे मुफ्त सिलेंडर का लाभ पा सकेंगे।
मुफ्त सिलेंडर के लिए गाइडलाइन जारी
सभी गैस एजेंसियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे उनसे जुड़े लाभार्थियों से संपर्क करके उन्हें आधार लिंक कराने में मदद करें। इसके साथ ही इसका प्रचार भी करें। मुफ्त सिलेंडर को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इसके तहत लाभार्थियों को पहले सिलेंडर का पूरा पैसा देना होगा, जिसके बाद एक सप्ताह के अंदर सब्सिडी और बाकी बचे पैसे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited