विदेश भागने की फिराक में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू, लुकआउट नोटिस जारी
Umesh Pal Murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। वहीं गुड्डू मुस्लिम भी फरार है। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Umesh Pal Murder case: उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटब साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को शक है कि दोनों विदेश भाग सकते हैं। ऐसे में लुकआउट नोटिस जारी कर देश के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। संबंधित खबरें
बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। वहीं गुड्डू मुस्लिम भी फरार है। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में बम फेंकते हुए गुड्डू मुस्लिम का वीडियो सामने आया था।संबंधित खबरें
मुंबई में छुपे होने की संभावना
उत्तर प्रदेश पुलिस को इनपुट मिले हैं कि शाइस्ता परवनी और गुड्डू मुस्लिम मुंबई में छिपे हो सकते हैं और दोनों वहीं से विदेश भागने की तैयारी में हैं। ऐसे में लुकआउट नोटिस जारी कर दोनों की मुंबई में तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दोनों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की है। संबंधित खबरें
बेटे असद का हो चुका है एनकाउंटरबता दें, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और शाइस्ता के बेटे असद के साथ शूटर गुलाम, अरबाज और उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हो चुका है। वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। पुलिस को उम्मीद थी कि अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता सामने आएगी, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। वहीं, इस मामले में पांच लाख के इनामी शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम कोर्ट में समर्पण कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह सासाराम भाग गया था। बता दें, प्रयागराज के धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उमेश की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हुई थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited