यूपी में दारोगाओ ने की गलती तो उतर जाएगी वर्दी, जानें क्या है मामला

Uttar Pradesh Police: यूपी के डीजीपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी में लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड का विशेष तौर पर जिक्र किया जाए। अगर तथ्यों में गलती मिली तो निश्चित तौर पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में दारोगाओं को स्पष्ट निर्देश

Uttar Pradesh Police: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. के. विश्वकर्मा ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों के कुख्यात बदमाशों के पते का ‘लोंगिट्यूड एंड लैटिट्यूड' (देशांतर और अक्षांश) अपनी हिस्ट्रीशीट में दर्ज करने की हिदायत देते हुए आगाह किया कि अगर तथ्यों की जांच में यह जानकारी गलत पाई गई तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "डीजीपी ने हिस्ट्रीशीटर के पते का देशांतर और अक्षांश हिस्ट्रीशीट में नोट करने का निर्देश दिया है। यदि सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है कि रिकॉर्ड किया गया देशांतर और अक्षांश गलत है, तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा कि देशांतर और अक्षांश की गलत रिकॉर्डिंग से आम निर्दोष नागरिक को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ेगा, जिससे बचा जाना चाहिए।निर्देश में कहा गया है कि आपातकालीन सेवा यूपी 112 के अपर पुलिस महानिदेशक हर जिले से कम से कम एक देशांतर/अक्षांश डेटा को चुनेंगे और गूगल अर्थ का उपयोग करके उस जगह यूपी 112 के वाहन को भेजकर जांच कराएंगे।डीजीपी ने कहा कि इसके तहत जिले भर से डेटा संकलित करना होगा।

End Of Feed