उत्तर प्रदेश में रोड नेटवर्क का होगा विस्तार, केंद्रीय कैबिनेट ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी
यूपी में रोड नेटवर्क को विस्तार मिलने जा रहा है। केंद्रीय कैबिनेट ने यूपी में तीन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
फाइल फोटो।
Union Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में संपर्क सुविधा बढ़ाने के लिए 50,655 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 936 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं में यूपी के लिए भी कई गलियारे शामिल हैं। इनमें आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा, चार-लेन वाले अयोध्या रिंग रोड और छह-लेन वाले कानपुर रिंग रोड को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिली है।
यूपी में तीन रोड नेटवर्क को मिली मंजूरी
इन परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने से उत्तर प्रदेश में अब रोड नेटवर्क का विस्तार होगा। साथ ही लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। यूपी में तीन-तीन परियोजनाओं को मंजूर किए जाने को लेकर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश को तीन परियोजनाओं से काफी लाभ होगा, जिनमें छह-लेन आगरा-ग्वालियर कॉरिडोर, छह-लेन कानपुर रिंग रोड और चार-लेन अयोध्या रिंग रोड। इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी।
सीएम योगी ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
वहीं, इस परियोजना को स्वीकृत किए जाने पर सीएम योगी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में, खासकर उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार की दिशा में इस परिवर्तनकारी कदम के लिए आपका धन्यवाद। इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास में भी मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited