आसमान से गिरी आफत, बिजली गिरने से बाड़े में बंधी 130 भेड़ों की मौत

Unnao News: अजगैन थाना क्षेत्र के मुरैरा के रहने वाले राजकुमार पाल भेड़ पालने का काम करते हैं। रविवार रात उनके बाड़े में 200 भेड़ें थीं। हालांकि, यहां हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी, जिससे उनके बाड़े में 130 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई।

उन्नाव में बिजली गिरने से भेड़ों की मौत

Unnao News: उन्नाव के अजगैन में रविवार की रात बारिश के साथ आसमानी आफत भी गिरी। यहां बिजली गिरने के कारण बाड़े में बंधी 130 भेड़ों की मौत हो गई, जिस कारण पशुपालकों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि जिले में भारी बारिश के कारण किसानों की धान की फसल भी बर्बाद हो गई।

जानकारी के मुताबिक अजगैन थाना क्षेत्र के मुरैरा के रहने वाले राजकुमार पाल भेड़ पालने का काम करते हैं। रविवार रात उनके बाड़े में 200 भेड़ें थीं। हालांकि, यहां हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी, जिससे उनके बाड़े में 130 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई। भेड़ों की मौत के बाद राजकुमार का परिवार काफी परेशानी का सामना कर रहा है।

दर्जनों गावों में बिजली आपूर्ति भी हुई बाधित

End Of Feed