UP Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम का डबल अटैक, कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का पूर्वानुमान; इन जिलों में अलर्ट

यूपी में मौसम का डबल अटैक दिख सकता है। अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही घना कोहरा भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को अपनी चपेट में लिए हुए है।

फाइल फोटो।

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। साथ ही, घने कोहरे ने भी प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में गरज चमक के साथ ओले गिरने और 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 42 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

मंगलवार को कैसा रहा मौसम

इधर, यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया समेत कई जिलों में मंगलवार को कोहरे की घनी चादर की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने बताया कि ज्यादातर जगहों पर घने कोहरे के साथ पछुआ हवा अभी ठंड का अहसास कराती रहेगी।

End Of Feed