UP Assembly Winter session: खास ड्रेस कोड में विधानसभा पहुंचे सपा विधायक, अखिलेश ने कहा-BJP के सामने मजबूर नहीं होगा लोकतंत्र
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सभी विधायक सरकार के तमाम नियमों के विरोध में खास रंग के कपड़े पहनकर कार्यवाही में शामिल हुए हैं।
अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर योगी सरकार को विपक्ष का कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। सपा के सभी विधायक काले वस्त्र पहने नजर आए। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी सरकार और नई नियमावली का विरोध है। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। बीजेपी नहीं चाहती कि जनता के सवाल उठाएं, इसीलिए नए नियम ला रहे हैं। हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे।
संबंधित खबरें
लोकतंत्र को मजबूत होगा- अखिलेशअखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चाहे जो नियम बना ले उन्हें कोई रोक नहीं सकता। हालांकि, उन्हें लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए। विपक्ष जितना मजबूत होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। अखिलेश ने कहा सरकार ने ऐसे नियम तैयार किए हैं क्योंकि राज्य सरकार के पास बेरोजगारी, राजस्व और अन्य मुद्दों पर जवाब हैं। सरकार विपक्ष का सामना भी नहीं करना चाहती है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया शर्मनाक वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायकों के काले रंग के कपड़े पहनकर विधानसभा कार्यवाही में पहुंचने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि हमने आशुतोष टंडन और 9 अन्य सदस्यों के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता काले कपड़े पहनकर विधानसभा आए। यह पहली बार है कि जब सदन में शोक प्रस्ताव पारित किए जा रहे थे तो पार्टी के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध किया। हम इसकी निंदा करते हैं। इसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
वहीं, विधानसभा सत्र पर राज्य मंत्री संजय निषाद का कहना है कि प्रदेश में पिछले सात साल में हुए विकास कार्यों पर चर्चा होगी। हम विपक्ष को करारा जवाब देंगे। समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी पर मंत्री निषाद का कहना है कि जब वह बीजेपी में थे तो श्री रामचरितमानस का पाठ कर रहे थे। जनता इसका जवाब देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited