UP ATS: मानव तस्करी सिंडीकेट में शामिल तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, विदेशी फंडिंग से करते थे भारत विरोधी गतिविधियां

मानव तस्करी सिंडीकेट में शामिल तीन बांग्लादेशी नागरिकों को यूपी एटीएस ने वाराणसी और सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस के खुलासे में पता चला है कि इस सिंडीकेट को विदेश से 20 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई थी, जिसे भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा था।

UP एटीएस पकड़े तीन संदिग्ध बांग्लादेशी

लखनऊ: यूपी एटीएस ने मानव तस्करी सिंडीकेट में शामिल 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने बताया है कि इस सिंडीकेट को विदेश से करीब 20 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई थी। इसमें से 1.50 करोड़ रुपये पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों के खाते में भेजे गये थे। इसी रकम से बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार कराकर भारत के अंदर दाखिल करने और उनकी भारतीय नागरिकता के कूटरचित दस्तावेज बनाने का काम किया गया।

कूटरचित आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद

एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी एटीएस यूनिट को सूचना प्राप्त हुई थी कि इस सिंडीकेट का एक सदस्य आदिल मोहम्मद असरफी उर्फ आदिल उर रहमान पश्चिम बंगाल से दिल्ली या सहारनपुर जाने की कोशिश में है। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे वाराणसी से धर दबोचा। उसके पास से कूटरचित आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है। पूछने पर उसने बताया कि ये डॉक्यूमेंट उसे पश्चिम बंगाल निवासी शेख नजीबुल हक और अबु हुरायरा गाजी नाम के लोगों की मदद से मिले थे। ये दोनों मौजूदा समय में सहारनपुर में रह रहे हैं। इस पर एटीएस ने ने सहारनपुर से उन दोनों को भी पकड़ लिया। तीनों को से जब लखनऊ में सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed