Lucknow News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 2 संदिग्ध छात्रों पर यूपी ATS ने रखा 25-25 हजार का इनाम, ISIS से जुड़े हैं तार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर यूपी एटीएम ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इससे पहले भी एटीएस ने AMU से जुड़े सात संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो संदिग्ध छात्रों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित

Lucknow News: यूपी एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो संदिग्ध छात्रों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इन छात्रों के नाम अब्दुल समद मालिक और फैजान बख्तियार हैं। इससे पहले भी एटीएस ने AMU से जुड़े सात संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। अब यह दोनों छात्र भी एएमयू के वीएम हाल के निवासी हैं और एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र हैं। बड़ी संख्या में एएमयू से जुड़े छात्रों के आईएस संदिग्ध होने पर हिंदू महासभा ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि एएमयू आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है। यहां किसी हिंदू कुलपति की नियुक्ति कर सर्च ऑपरेशन चलाया जाए और इस तरह के तत्वों को बाहर किया जाए। अगर ऐसा नहीं होगा तो यह विश्वविद्यालय पुनः देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार होगा।

संबंधित खबरें

हिंदू महासभा ने की AMU में सर्च ऑपरेशन की मांग

संबंधित खबरें

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने एएमयू से आईएस संदिग्ध पकड़े जाने पर कहां कि जिस तरह से एएमयू में लगातार आईएसआईएस से जुड़े हुए छात्र मिल रहे हैं इससे स्पष्ट है कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की मांग कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सदैव से ही आतंकवादियों की पाठशाला रही है यह चरित्रार्थ होती है। मेरी भारत सरकार से मांग है कि एएमयू में किसी हिंदू कुलपति को बना करके सर्च ऑपरेशन चलाया जाए ताकि छुपे हुए आतंकवादियों को निकाला जा सके। अगर ऐसा नहीं होगा तो यह विश्वविद्यालय पुनः देश के विभाजन के जिम्मेदार होगा और आतंक को जन्म देने वाला यह एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय AMU बना रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed