Mukhtar Ansari को IT का नोटिसः बेटे और पत्नी पर भी लटकी तलवार! जानें- क्या है पूरा केस, जिसमें फंसा अंसारी परिवार
Mukhtar Ansari Latest News in Hindi: यूपी के गाजीपुर का रहने वाला मुख्तार अंसारी साल 2021 से जेल (बांदा की) में बंद है। यूपी ही नहीं बल्कि पंजाब में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। अंसारी पर मौजूदा समय में 61 से अधिक मामले दर्ज हैं।
मुख्तार अंसारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है। (फाइल)
Mukhtar Ansari Latest News in Hindi: गैंगस्टर से राजनेता बने जेल में बंद कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में आयकर विभाग की ओर से उसे नोटिस थमा दिया गया है। अंसारी को आईटी डिपार्टमेंट की बेनामी इकाई (लखनऊ में) से मिला यह पहला नोटिस है, जो सीधे यूपी की बांदा जेल में उस तक पहुंचाया गया है। विभाग की ओर से इस नोटिस में अंसारी से इस प्रॉपर्टी के डिटेल्स मांगे गए हैं। नोटिस में आयकर की ओर से सवाल दागे गए हैं कि आखिरकार यह प्रॉपर्टी किन रुपयों से खरीदी गई और वे कहां से आए थे? अंसारी को इन जवाबों को देने के लिए हफ्ते भर की मोहलत दी गई है।संबंधित खबरें
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि नोटिस के मुताबिक, गाजीपुर की यह जमीन गणेश दत्त मिश्रा ने ली थी और जानकारी दी गई थी कि उन्होंने इसे एक करोड़ 29 लाख रुपए में लिया। हालांकि, आईटी विभाग को यह भी मालूम पड़ा कि मिश्रा की सालाना आय काफी कम है, लिहाजा वह इतनी मोटी रकम एक बार में नहीं चुका सकता था। मिश्रा ने इस खरीद के लिए लोन लिया था। रोचक बात यह है कि जिस कंपनी से उसने ऋण उठाया उसका अंसारी से कनेक्शन है। मुख्तार की फैमिली के लोग कंपनी से डायरेक्टर और शेयर होल्डर के नाते जुड़े थे। संबंधित खबरें
इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर आयकर विभाग की तलवार लटकी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बाप-बेटे की जोड़ी से कभी भी आईटी के अफसर कभी भी पूछताछ करने पहुंच सकते हैं, जबकि बेटे और बहू निखत अंसारी की भेंट में मददगार बनने वाले चित्रकूट के जेल वॉर्डन की जमानत खारिज कर दी गई। संबंधित खबरें
आईटी डिपार्टमेंट के अनुसार, कंपनियों में अफशां भी किसी न किसी रूप में जुड़ी हैं, जो कि इशारा करता है कि बेनामी संपत्ति का मुख्तार से कुछ तो कनेक्शन है। वैसे, इससे पहले यूपी पुलिस ने अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार रुपए का ईनाम बढ़ा दिया था। कुछ वक्त पहले गाजीपुर में पुलिस ने ईनामी अपराधियों की सूची जारी की थी, जिसमें 12 नाम थे और इसमें अफशां अंसारी भी शामिल थीं, जिन पर कोतवाला थाना क्षेत्र में 406, 420, 386 और 506 के तहत केस दर्ज हैं। फिलहाल अफशां फरार हैं।संबंधित खबरें
Who is Mukhtar Ansari?मुख्तार अंसारी यूपी के मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुका है। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से भी उनका कनेक्शन (रिश्तेदार के जरिए) रहा है, जबकि उसके दादा (मुख्तार अहमद अंसारी) स्वतंत्रता सेनानी थे। वह भारतीय इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। मुख्तार के नाना (मोहम्मद उस्मान) ब्रिगेडियर थे, जो 1948 में भारत-पाक युद्ध के दौरान कार्रवाई में जान गंवा बैठे थे और उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। मूल रूप से यूपी के गाजीपुर के रहने वाला मुख्तार के खिलाफ 60 से अधिक केस हैं, जिनमें जमीन हड़पने, हत्या और उगाही आदि के आरोप हैं। वह 15 साल से जेल में है और 2021 से बांदा (यूपी) की जेल में बंद है। यूपी के अलावा पंजाब में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited